02 December 2022   Admin Desk



फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

रायपुर: फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, कलिंगा यूनिवर्सिटी ने 29 और 30 नवंबर 2022 को "इमर्जिंग बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी इश्यूज विद द इमर्जेंस ऑफ इंडस्ट्री 4.0" पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग के नेताओं को एक साथ आने, विषय पर मुद्दों, आविष्कारों और मॉडलों को आकर्षित करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ बायजू जॉन और कुलपति डॉ आर श्रीधर ने दर्शकों को संबोधित किया। कलिंगा विश्वविद्यालय का सभागार खचाखच भरा हुआ था। स्वागत भाषण डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने दिया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख ओमप्रकाश देवांगन ने कलिंगा विश्वविद्यालय का वर्चुअल दौरा प्रस्तुत किया।

डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने सम्मेलन की थीम प्रस्तुत की, नेशनल कांफ्रेंस के पहले दिन मुख्य अतिथि डॉ. बहरुल्ला सफी, वाइस प्रेसिडेंट, एकेशिया यूनिवर्सिटी, एरिजोना, यूएसए थे। सम्मानित अतिथि थे डॉ राजहंस मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर, भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम इंदौर और मुख्य वक्ता डॉ श्वेता शर्मा, निदेशक, डीएआर, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय थीं। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ परितोष दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर और सम्मेलन के संयोजक द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दूसरे दिन समापन सत्र दोपहर 2 बजे अतिथियों के फीडबैक के साथ शुरू हुआ, डॉ. प्राची सिंह, सेंट विन्सेंट पल्लोटी कॉलेज, रायपुर में वाणिज्य विभाग के प्रमुख, डॉ. मनोज वर्गीज, विभागाध्यक्ष और बीआईटी कॉलेज भिलाई के डीन, शुभम चौबे, वैष्णो देवी इंफ्रास्ट्रक्चर के वाइस प्रेसिडनेट और डॉ. भगवत बारिक, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, रांची के विभागाध्यक्ष शामिल थे।

डॉ कोमल गुप्ता, सहायक प्रोफेसर और सम्मेलन के संयोजक ने अतिथियों को सम्मानित किया और प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया एकत्र की गई। परितोष दुबे ने सम्मेलन की क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने हमें बताया कि सम्मेलन में 10 विभिन्न राज्यों के 170 से अधिक शिक्षाविदों, विद्वानों और उद्योग जगत के लोगों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने किया।

सलाहकार समिति के सदस्यों में डॉ संजय पांडे, डॉ मीनल उप्रेती, डॉ यासीन शेख, डॉ बॉबी बी पांडे, डॉ प्राची सिंह, डॉ अमित मंगलानी, डॉ अभिज्ञान भट्टाचार्जी, डॉ मिकलेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर सुमित सिन्हा, डॉ मुकेश भोजवानी, डॉ अजीत सिंह तोमर, डॉ आशीष कांत चौधरी, डॉ गजाला अशरफ, डॉ सूर्यकांत पाल, डॉ अभय कुमार, डॉ आशीष मोहन, डॉ विपिन शर्मा, डॉ कुरैशी रियाज अहमद और डॉ सुमंत वाचासुंदर।

डॉ कोमल गुप्ता, सुश्री शिंकी पांडे, सुश्री प्रिया निराला, सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री मरियम अहमद, डॉ सुनयना शुक्ला, सुश्री मुस्कान दीवान, सुश्री जैस्मीन जोशी, सुश्री नेहा चोइथरामणि, सुश्री रिया गोयल, सुश्री शिल्पा शर्मा, शेख अब्दुल कादिर और टीम कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे देश में शिक्षाविदों की नींव को मजबूत करते हैं और नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए। Title in English: Two day National Conference organized by Faculty of Commerce and Management, Kalinga University.



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva