लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा दिन रविवार को शिकायतकर्ता उमाशंकर पुत्र देवीदीन न्यू डिफेंस कालोनी उतरेठिया जनपद लखनऊ की सूचना पर थाना स्थानीय से चेकिंग व गिरफ्तारी हेतु टीमों को हिदायत मुनासिब कर रवाना किया गया।
मुखबिर खास की सूचना पर रविवार को ट्रांसपोर्टनगर मौरंग मण्डी के पास से दविश देकर दस शातिर अभियुक्तों को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस दौरान कई संदिग्ध भाग निकले। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद दस इंचटेप फीतों को खोलकर देखा गया तो मौरंग आदि मापने वाले फीते में हाथ से अंक बदले गये हैं, जिसमें एक फीट के बाद दो फीट के बाद सीधे चार फीट अंकित किया गया है व पांच फीट के बाद सीधे सात फीट अंकित है। इन लोगों द्वारा ग्राहकों को मौरंग आदि मापते समय गड़बड़ी किये हुए फीते से यदि सात सौ फीट मौरंग का माप किया जाता है, तो असल रूप में यह कुल 500-550 फीट ही मौरंग होता है। जिससे इन फीतों की मदद से यह लोग बड़ी आसानी से आम जनमानस के साथ धोखा कर मापने में लगभग 150-200 फीट का माल कमतौली कर देते हैं व पैसा पूरा 700 फीट का ले लेते हैं।
इस तरह प्रतिदिन लगभग लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करते हुए माल बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गलती की माफी माँगते हुए कहा कि साहब हम लोगों से गलती हो गयी है, कृपया हमें माफ कर दीजिये। फिलहाल उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 0569/22 धारा 406/420 में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। Title in English: UP State: Lucknow: Sarojani Nagar police arrested people who cheated people of lakhs of rupees by making inchtape disturbances in Maurang Mandi.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva