रायपुर: दशकों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए राजकुमार कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह का अंतिम दिन मंदिर दर्शन के साथ प्रात: 8 बजे पंचदेव मंदिर में हुआ। मुख्य समारोह दोपहर 2:15 बजे आरकेसी के जशपुर हॉल में शुरू हुआ। इस भव्य अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके थीं। एनसीसी एयर विंग के कैडेटों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह जशपुर हॉल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा टी. एस. सिंह देवसरगुजा, अध्यक्ष, जनरल काउंसिल, आरकेसी के स्वागत भाषण से हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, प्रिंसिपल, राजकुमार कॉलेज, रायपुर द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में स्कूल के आंतरिक गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धि का विस्तृत विवरण शामिल है। इसमें स्कूल में किए गए निर्माण, मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य का लेखा-जोखा भी शामिल था। इसके पश्चात राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए जिससे सभी विद्यार्थियों गौरवान्वित हुए। धन्यवाद ज्ञापन राजा त्रिविक्रम चंद्र देबबाडम्बा, अध्यक्ष, प्रबंध समिति, राजकुमार कॉलेज सोसायटी, रायपुर, द्वारा दिया गया। राष्ट्र-गान के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल एवं अन्य बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इसके पश्चात महंत सर्वेश्वर दास क्रिकेट पवेलियन में विद्यार्थियों ने ओपन एयर डांस ‘खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया’ के पश्चात कराटे, ऐरोबिक्स, जिम्नास्टिकऔर अंत मे हॉर्स राइडिंग शो का रोमाँचकारी प्रदर्शन किया। इवनिंग वैराइटी शो शाम 6.30 से 8.30 बजे तक सम्पन्न हुआ। इसमें 1. वाद्य वृंद (सीनियर सेक्शन द्वारा स्कूल ऑर्केस्ट्रा), 2. सोलफुल ओडिसी (कक्षा IV और V द्वारा नृत्य), 3. हरियाणवी लोक नृत्य फसल उत्सव (नृत्य IV और V द्वारा), 4. सात बहनों का रहस्य (नृत्य) कक्षा VII द्वारा), 5. पृथ्वीराज चौहान का इतिहास (कक्षा IX द्वारा नृत्य), 6. छत्तीसगढ़ी नृत्य - संस्कृति और विरासत (PGBH द्वारा नृत्य), 7. रेट्रो - बॉलीवुड (कक्षा XI छात्रों द्वारा नृत्य - डे स्कॉलर), 8. कलंषी - चेहरे और शरीर से परे (कक्षा XI छात्राओं द्वारा नृत्य - डे स्कॉलर), 9. फ्रेंडशिप- नृत्य कक्षा XI छात्र- बोर्डर्स और 10. रॉक बैंड (जूनियर स्कूल)। इन भव्य प्रस्तुतियों ने आरकेसी में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2022 का समापन किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva