Home >> State >> Uttar Pradesh

24 December 2022   Admin Desk



लखनऊ: गोसाईगंज ब्लॉक में लगी आईसीडीएस की टीएलएम प्रदर्शनी

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: आंगनवाड़ी केंद्र पर अब बच्चो के लिए केंद्र पर ही निर्मित खेल और शिक्षण सहायक सामग्री उपलब्ध होगी। बच्चो को इन्ही के द्वारा खेल खेल में अक्षरों और अंकों की जानकारी दी जाएगी। नवाचार के तहत ऐसी ही सामग्री की एक प्रदर्शनी गोसाईगंज ब्लॉक मुख्यालय पर लगाई गई। जिसका उद्घाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बंधु ने किया। लखनऊ: गोसाईगंज ब्लॉक में लगी आईसीडीएस की टीएलएम प्रदर्शनीगोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, खंड विकास अधिकारी निशांत राय व परियोजनाधिकारी राकेश शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कार्यकत्रियों की सराहना की। बीते दिनों शिक्षण सहायक एवं खेल सामग्री बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद शनिवार को गोसाईगंज के गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्रों सहित अन्य केंद्रों की कार्यकत्रियों द्वारा बनाई गई शिक्षण एवम खेल सामग्री की प्रदर्शनी ब्लॉक सभागार में लगाई गई। प्रदर्शनी में अंकों और अक्षरों का ज्ञान देने वाली सामग्री के साथ ही फलों और अन्य उपयोगी सामग्री की जानकारी देते पोस्टर लगाए गए। फोटो एल्बम, कौआ की कहानी के साथ अन्य सामग्री का अवलोकन करते हुए अधिकारियो ने कार्यकत्रियों के कार्य की सराहना की। बाल विकास परियोजनाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया की छह वर्ष तक के बच्चो का 90 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है। इस उम्र में ही बच्चो के अनुकूल वातावरण में सीखने के अवसर से ही बच्चो का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा की इस दायित्व के निर्वाह के लिए आईसीडीएस विभाग प्रतिबद्ध है। टीएलएम प्रदर्शनी के माध्यम से निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी। प्रदर्शनी में मुख्य सेविका प्रीती सोनकर, अर्चना पांडेय और अनीता यादव के साथ ही आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रामदेवी, किरन निगम, शिखा शर्मा, सविता वर्मा, नीलम यादव, सीता जानकी, प्रीति, माया, संतोषी, सविता, संगीता, दयावती और मीरा रावत सहित तमाम कार्यकत्रियां तथा संस्था के अनुज और जितेंद्र यादव व मौजूद रहे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva