लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: हाईवे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई है, जिससे सड़क हादसे को रोका जा सके और निर्दोष लोगों जान बचाई जा सके। लेकिन प्रशासन के द्वारा की जा रही कोशिशों के बावजूद लोगों के द्वारा यातायात नियमों में किए जा रहे उल्लंघन के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही गोंडा जिले के थाना करनैलगंज के अंतर्गत भंभुआ चौकी स्थित मसौलिया मोड़ के पास देखने को मिला। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया मोड़ के पास डंपर की टक्कर से कार के परखचे उड़ गए। जहां बीते दिन शुकवार की अपराह्न को हुए कार यूपी 32 ईपी 3999 डस्टर और डंपर यूपी 78 जीटी 1083 टाटा एलपीटी के बीच जोरदार टक्कर में पत्रकार हरिओम गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक उमेश सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मृतक हरिओम गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। जहां सामने से आ रही कार को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते कारण कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके चलते पत्रकार हरिओम गुप्ता राजनीतिक बुलेट हिंदी दैनिक अखबार पत्रकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सुचना पाते ही मौके पर पहुंची हालांकि पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले डंपर को अपने कब्जे में ले लिया, परंतु डंपर चालक मौके से फरार है। पुलीस ने मृतक की शिनाख्त उसकी कार डस्टर में रखे प्रेस आईडी कार्ड से हुई और पुलिस तत्काल आई डी कार्ड में लिखा नाम हरिओम गुप्ता, मोबाइल नंबर संपादक आर पी सिंह को सूचित किया। सुचना पाते ही तत्काल आर बी न्यूज के संपादक ने मृतक के परिजनों को सूचित दी। सूचना पाते ही मौके पर मृतक के बड़े भाई राजू गुप्ता पहुंचे और दिन शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मृतक के शव को लखनऊ अपने निवास ले आए। वहीं पुलिस डंपर चला रहे चालक की तलाश में भी जुटी हुई है। मृतक हरिओम गुप्ता पिता ठाकुर प्रसाद गुप्ता, न्यू गरौड़ा मानसरोवर योजना सेक्टर ओ नियर गोकुल धाम पार्क के पास का रहने वाला। परिजनों ने सगे सम्बन्धी सहित पत्रकारों की उपास्थित में मृतक हरिओम गुप्ता के शव का लखनऊ के आलमबाग नहरिया स्थित वैकुंठ धाम पर विधिवत दाह संस्कार किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva