लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन एवं जन शिक्षण संस्थान गोमतीनगर के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विनोद कुमार शर्मा, प्रशिक्षण समन्वयक राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण, कानपुर द्वारा नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क एवं कोर्स करिकुलम निर्माण संबंधी जानकारियों के साथ-साथ मोबिलाइजेशन, मॉनिटरिंग, काउंसलिंग आदि से लगभग 60 संदर्भदाताओं को प्रशिक्षित किया गया। एनएसटीआई के वक्ता रितेश मौर्या द्वारा अन्य उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई। समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर कविता दरबारी सदस्य प्रबंध मंडल जेएसएस लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि द्विवेदी प्रबंधक अंबेडकर आईटीआई एवं प्रधानाचार्य बी.के. सिंह मौजूद रहे अतिथियों द्वारा जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रमों को सराहा गया तथा समस्त संदर्भदाताओं को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के निदेशक क्रमशः अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं सौरभ कुमार खरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार का कुशल संचालन रहा। संस्थान के अकाउंटेंट कम मैनेजर आई पी गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल व समस्त कर्मियों का समस्त व्यवस्थाओं में कुशल संचालन रहा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva