लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय बंथरा: राजधानी लखनऊ के एस.बी. शिरडकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान के क्रम में, राहुल राज पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कमिश्नरेट लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवं मनीषा सिंह अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कमिश्नरेट, विनय कुमार द्विवेदी सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के पर्यवेक्षण/निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बन्थरा आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना बन्थरा की पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मु.अ.सं. 388/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण अरमान उर्फ आतिफ पुत्र राशिद उम्र 21 वर्ष निवासी फतेहगंज मोहान रोड थाना पारा जनपद लखनऊ, अरबाज खान पुत्र मोहम्मद गयूर खान उम्र 23 वर्ष निवासी खुशालगंज महान रोड थाना पारा जनपद लखनऊ को दिन बुधवार को सुबह मवई तिराहे पर से लूटे गये मोबाइल व नकदी व देशी तमंचा अवैध 12 बोर मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बताया गया कि घटना अभियुक्त गणो द्वारा पप्पू सिंह पुत्र मस्तराम सिंह निवासी ग्राम गौदौली थाना बंथरा जनपद लखनऊ जो नादरगंज से कंपनी में काम करके अपनी शिफ्ट खत्म कर वापस घर आ रहा था, तभी नारायणपुर बेहटा मार्ग पर तमंचे के बल पर अमावा जंगल में डीजल टंकी से पहले जबरदस्ती मोटर साइकिल को रोक लिया और पप्पू सिंह के साथ हाथापाई करते हुए मोबाइल फोन तथा 1700/ रुपए नगद छीन लिए और भाग गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अंदर 24 घण्टे घटना का अनावरण कर अभियोग मे आरोप पत्र सहित अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष कार्यवाही हेतु भेजा गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva