Home >> State >> Uttar Pradesh

31 December 2022   Admin Desk



लखनऊ में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही: जिलाधिकारी

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन शनिवार को प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कोविड-19 की तैयारी को लेकर पूछने पर उन्होंने ने बताया की आगामी सम्भावित कोविड लहर को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में एल-1 के छः चिकित्सालयों में 220 एल-2 के सात चिकित्सालयों में 1935 एवं एल-3 के चार चिकित्सालयों में 1717 कुल 3872 शैय्यायें क्रियाशील है। कोविड-19 की द्वितीय लहर में जनपद में कुल 78 सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों में कोविड-19 के रोगियों के उपचार हेतु लगभग 8000 बेड उपलब्ध थे। कोविड-19 के संभावित लहर आने की स्थिति में तीन दिवस के अन्दर उक्त चिकित्सालयो को पुनः कोविड-19 के उपचार हेतु क्रियाशील कर दिया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत जनपद में कुल 28 आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट पी०एम० केयर फण्ड,सांसद निधि,विधायक निधि,सी०आर०एस० फण्ड के अन्तर्गत स्थापित किये गये है, जिनकी कुल क्षमता 15851 एल०पी०एम० है। जिले के शहरी क्षेत्र में 216 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 494 कुल 710 निगरानी समितियां एक्टिव है। वर्तमान में जनपद में 1000 के लगभग कोविड टेस्ट कराये जा रहे है, जिन्हें बढाये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।लखनऊ जनपद में कोविड रोगियों के फैसिलिटी एलोकेशन, ग्रिवयास एवं तत्सम्बन्धी अन्य कार्यवाही हेतु इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेण्टर पूर्व से ही स्थापित एवं क्रियाशील है। जनपद के कोविड हेतु डेडिकेटेड चिकित्सालयों को समस्त आवश्यक व्यवस्थायें यथा पी०एस०ए० प्लान्ट, आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन सिलेण्डर, वेन्टीलेटर की उपलब्धता, क्रियाशीलता, ए०एम०सी० आदि की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva