लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 108वें इंडियन साइंस कांग्रेस का वर्चुअली उद्घाटन किया, इस इवेंट का फोकस महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर रहा है। * दिल्ली में टक्कर के बाद कार के साथ घिसटने से जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि के पार्थिव शरीर का आज भारी पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित के घर से श्मशान घाट तक दिल्ली Police और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। * UIDAI ने परिवार के मुखिया की सहमति से आधार कार्ड में पता अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। आधार में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट एक निवासी के ऐसे रिश्तेदारों (बच्चे, पति या पत्नी, माता-पिता आदि) के लिए अधिक मददगार होगा, जिनके पास खुद के नाम पर डॉक्यूमेंट नहीं हैं। * भयंकर कोहरा और शीतलहर,कोहरे की चादर में लिपटा पूरा उत्तर प्रदेश, अचानक से तापमान में आई बड़ी गिरावट, तापमान में आई गिरावट से बढ़ गई है ठंड, यूपी में ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट, मौसम विज्ञान केंद्र ने यूपी में अलर्ट जारी किया, 3 से लेकर 7 जनवरी तक अलर्ट पर है यूपी, घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी, चुभने वाली हवाओं से रहना होगा सावधान, यूपी के हर जिले में घने कोहरे की चेतावनी जारी। * सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमा हॉल के अंदर खाने-पीने की चीजों की बिक्री को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने सिनेमाघरों में बाहर से खाने-पीने की चीजों को ले जाने की इजाजत देने के जम्मू हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि सिनेमा हॉल के अंदर खाने-पीने की चीजों की बिक्री के लिए नियम और शर्तें तय करने के लिए हॉल प्रबंधन पूरी तरह से हकदार हैं। * भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया। * मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की,सीएम ने निर्देष दिए हैं कि 48 घंटे के अंदर सभी थाने चौराहों, बाजार पर सड़क दुर्घटना के चित्र लगाकर लोगो को जागरूक किया जाए। * लखनऊ: 7 लाख करोड़ को पार करेगा उत्तर प्रदेश का बजट वित्त विभाग ने विभागों के साथ शुरू किया मंथन वर्ष 2023-24 के बजट के लिए शुरू किया मंथन इंवेस्टर्स समिट के बाद बुलाया जाएगा बजट सत्र वित्त विभाग ने अगले बजट के लिए प्रस्ताव मांगे थे।सभी विभागों 30 नवंबर तक मांगे गए थे प्रस्ताव सभी विभागों से प्रस्ताव विभाग को मिल चुके हैं 2022-23 का बजट 6.15 लाख करोड़ से ज़्यादा का था पिछले माह 33769.54 का अनुपूरक बजट लाया गया था।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva