Home >> State >> Uttar Pradesh

05 January 2023   Admin Desk



G20 सम्मेलन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व ज़िलाधिकारी द्वारा सेंट्रम होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ / संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आगामी 13 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले G20 सम्मेलन के आयोजन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब व ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आयोजन स्थल सेंट्रम होटल में आयोजन के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभाग अपनी अपनी व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करे। शहर की साफ सफाई, रोडो की मरम्मत सहित समस्त व्यवस्थाओ को अभी से ही सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स का जनपद में आगमन होगा, जिसके लिए शहर को सजाने सम्बंधित कार्य अभी से ही प्रारम्भ कर दिए जाए। उन्होंने बताया कि आगामी माह फरवरी में G20 सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है, तो आगामी सभी आयोजनों को भव्यता के साथ गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया जाए।बैठक में आयोजनों के सम्बंध में विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की गई। बैठक में विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट पर हार्टीकल्चर वर्क के लिए अडानी टाई आप करा दिया गया है। जो लगभग एक सप्ताह में पूरा करा लिया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि एयपोर्ट पर जो नगर निगम का सार्वजनिक शौचालय बना है उसका मेंटिनेंस,साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन की तैयारियों के लिए किए जा रहे सभी कार्यो की मॉनिटरिंग अपर नगर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्रतिदिन करते हुए आख्या मण्डलायुक्त व ज़िलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हटाया गया कि प्राधिकरण की सभी रोडो की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। कल से रोड साइड की पटरी की पेंटिंग शुरू करा दी जाएगी। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शहीद पथ से एयरपोर्ट को जाने वाली एलिवेटेड रोड पर भी लाइटिंग व ग्रीनबेल्ट का निर्माण व कलरफुल फ्लावर से डेकोरेशन कराया जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी कूड़ा घरो को शेड/कवर लगा कर ढका जाए। साथ ही लेसा को ढीले विधुत तारो को टाइट व डेड वायर को हटवाने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि शहीद पथ पर पेड़ो/ झाड़ियों की कटाई/ छटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बैठक में संज्ञान में आया कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत अंसल के द्वारा अभी तक कोई कार्य शुरू नही किया गया है। जिसके लिए मंडलायुक्त व ज़िलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई और निर्देश दिए गए कि लाइटिंग, साफ सफाई, मेंटिनेंस व अकार्यशील फव्वारों को कार्यशील करने का कार्य तत्काल पूरा कराया जाए। ज़िलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए गए कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा।मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि ताज, मैरिएट व रेनेसॉ के रूट पर भी सभी व्यवस्थाए जैसे सजावट/लाइटिंग, ब्रांडिंग व साफ सफाई आदि को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही लोहिया पथ पर भी सजावट/लाइटिंग, कलरफुल फ्लावर का डेकोरेशन आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही फन के सामने के पेड़ों पर फ़साड लाइटिंग की व्यवस्था तथा बस शेल्टरों की रँगाई पुताई व मेंटिनेंस कराना सुनिश्चित किया जाए। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि स्मारक समिति द्वारा स्टोन पॉलिशिंग, मेंटिनेंस व साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइटों को चेक करा ले। जो लाइट खराब हो गई है उनको तत्काल बदला जाए। साथ ही सभी स्ट्रीट लाइट के पोलो की पेंटिंग व स्पाइरल लाइटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाए। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, ए0डी0सी0पी0 साउथ श्रीमती मनीषा सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर सिध्दार्थ, पीडी एनएचएआई ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, मेट्रो, अडानी एयरपोर्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva