नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से देश को आत्मनिर्भर बनाने का आहवान किया। केंद्रीय मंत्री ने देशभर के स्काउट्स और गाइड्स को भारत का भविष्य बताते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में योगदान करने अपील की। राजस्थान में पाली में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड जम्बोरी के समापन समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नेटवर्क को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 वर्षों में भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने स्काउट्स गाइड्स से फिट इंडिया अभियान से जुडने और प्रतिदिन आधा घंटा अभ्यास करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ठाकुर ने विभिन्न राज्यों के स्काउट्स गाइड्स की परेड का निरीक्षण किया। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva