Home >> State >> Uttar Pradesh

09 January 2023   Admin Desk



बोलेरो की टक्कर से टेंपो पलटी महिला की मौत

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को बिजनौर थाना क्षेत्र में सुबह तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी ने सामने से टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया टेंपो में सवार महिला टेंपो के नीचे आ गई और दबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि अनुराग की पत्नी नेहा उम्र लगभग 35 वर्ष गौरी में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहती हैं। और सोमवार की सुबह बिजनौर के माथे स्थित फिलिपकार्ड में नौकरी करने के लिए जा रही थी तभी अचानक बिजनौर मार्ग पर स्काई पब्लिक स्कूल के सामने तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टैंपू में टक्कर मार दी और टेंपो पलट गया और टेंपो के नीचे दबने से नेहा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जेसीबी मंगा कर टेंपो को उठाकर थाने ले गई और बोलेरो गाड़ी को भी पकड़ लिया। दोनों गाड़ी के चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva