लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: दिन गुरुवार को लखनऊ के कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा यू.पी. दिवस के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी विभागों के साथ यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम पर की जाने वाली व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2023 को अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जाएगा। ज़िलाधिकारी ने बताया गया की यू.पी. दिवस का आयोजन में 3 दिन प्रदर्शनी जारी रहेगी। उक्त के बाद ODOP सहित अन्य जनपदों के स्टाल आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G20 शिखर सम्मेलन तक जारी रहेगे। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार यू.पी. दिवस का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य रूप से कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओ.डी.ओ.पी. लाभार्थियों, शिक्षकों, नर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पी.एम. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, एक्स सर्विस मेन, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा। उक्त समूहों के प्रतिभाग करने के मद्देनजर बैठक में आए हुए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समूहों के कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के दृष्टिगत यातायात सम्बंधित सभी व्यवस्थाओ के लिए पूरी कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी ने बताया गया कि आगामी 24 जनवरी 2023 को अवध शिल्पग्राम में यूपी दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोजन में शामिल होने वाले समस्त समूहों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सभी नोडल अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी के वह अपने अपने समूह को कार्यक्रम स्थल पर ससमय पहुँचाना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अपने समूह को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नोडल अधिकारी समूह में आने वाले लोगो के गंतव्य स्थान के अनुसार रूट चार्ट बनाना सुनिश्चित करे। सभी समूहों को समूह संख्या प्रदान कर दी जाएगी जिसके अनुसार ही वह कार्यक्रम स्थल पर अपने नियत स्थान पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन काफी भव्य है जिसके दृष्टिगत आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस व मोबाईल चिकित्सा टीम व अन्य मूल्यभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक, विधुत विभाग, पंचायतीराज विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva