22 January 2023   Admin Desk



लखनऊ हवाई अड्डे के आसपास से हटाया गया अतिक्रमण

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट इथॉरिटी अडानी लिमिटेड के अफसरों के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने रविवार को हवाई अड्डे के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने कागजात दिखा कर जमीन पर अपना हक साबित करने की कोशिश की, परंतु अधिकारियों के तवज्जो न देने पर स्थानीय रहने वाले लोग काफी आकोशित्त हुए। फिलहाल शोर शराबे के बीच बहसबाजी होती रही और कार्यवाही चलती रही। लखनऊ हवाई अड्डे के आसपास से हटाया गया अतिक्रमणचौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का संचालन देखने वाली अडानी लिमिटेड के अफसरों के साथ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बड़ा अभियान चलाया। वर्षो से किए गए अतिक्रमण हटाए गए। एलडीए के प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी व एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ कुमार ने एयरपोर्ट व अडानी ग्रुप के अधिकारियों के साथ आसपास के पूरे क्षेत्र का जायजा लेकर समस्याओं का निस्तारण कराया। इस दौरान वहा रह रहे स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध किया। उन्होंने एलडीए के अफसरों पर आरोप लगाया कि वह बड़ी कंपनी के साथ मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। जबकि प्राधिकरण के अफसरों ने इस कार्रवाई को सही ठहराया। कुल मिलाकर कंपनी के अधिकारियों के साथ एलडीए की इस कार्रवाई से इलाकाई लोग खुश नहीं हैं। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अडानी ग्रुप द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रख-रखाव एवं संचालन का कार्य किया जा रहा है। अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को बताया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने एयरपोर्ट के आस-पास, एयरपोर्ट के पैसे में पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण किया है। जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा होती है, जिससे वायुयान के आवागमन में बाधा उत्पन्न होने का खतरा रहता है। प्राधिकरण के अधिकारियों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई के निर्देश शासन से मिले थे। नगर निगम जोन-8, एसडीएम सरोजनीनगर, तहसीलदार, एसएचओ सरोजनीनगर एवं प्राधिकरण स्तर से जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अपर अभियंता नित्यानन्द चौबे, बिजेन्द्र सिंह, उसमान अली, सहायक अभियंता वाईपी सिंह द्वारा सरोजनीनगर थाना की पुलिस बल के सहयोग से एयरप पैसेज की पार्किंग में किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया, वहीं एयरपोर्ट बाउण्ड्रीवाल के आस-पास स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से बांधे गए जानवरों को हटाए जाने की कार्रवाई के लिए एसडीएम ने नगर निगम व तहसील अधिकारियों को दिए गए निर्देश का पालन करने को कहा।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva