22 January 2023   Admin Desk



आर्यकुल कॉलेज में वार्षिक खेल किलोल-2023 का आरम्भ हुआ

लखनऊ: भारत को इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने का गौरवपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है और भारत आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस का जश्न मनाते हुए आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 16वां वार्षिक खेल उत्सव "किलोल-2023" का आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ आरम्भ हुआ। भारत की जी20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की इस सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने की ओर काम करेगी। इसलिए इसकी थीम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है। आर्यकुल कॉलेेज में फार्मेसी, शिक्षा और पत्रकारिता विभाग के छात्रों को जी-20 शिखर सम्मेलन और इस वर्ष के उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य विषय "निवेश और रोजगार" के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्रों से एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केवल एक स्वस्थ जीवन शैली ही किसी व्यक्ति को समाज के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकती है। छात्रों को एक अनुशासित और स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए। आर्यकुल कॉलेज में "किलोल-2023" का आयोजन 22 जनवरी से किया गया है और यह गणतंत्र दिवस 2023 के आनंदमय उत्सव के साथ समाप्त होगा।"किलोल-2023" में इनडोर और आउटडोर दोनों खेल शामिल हैं। इसमें क्रिकेट, मिश्रित क्रिकेट लड़के और लड़कियां, फुटबॉल, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन, शॉट पुट, दौड़, लंबी कूद, ट्रिपल लेग रेस, भाला फेंकना, डिस्क थ्रो जैसे कई अन्य खेल शामिल हैं। इस किलोल में कॉलेज के चारों हाउस नालंदा, वल्लभी, तक्षशिला और उज्जैन के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार भाग लिया है। कॉलेज में कुशल कार्यप्रणाली के लिए निम्नलिखित समितियों का गठन किया गया है जैसे— समन्वयन, डेटा अपडेशन, ग्राउंड सपोर्टिंग, स्कोर रिकॉर्ड, जज, एंकरिंग और मीडिया। पहले दिन की शुरुआत क्वार्टर फाइनल मैच के बाद छात्रों की स्क्रीनिंग के साथ हुई। प्रतिभागियों का चयन उनके संबंधित खेल में उनके प्रदर्शन के आधार किया गया है। इस दौरान कॉलेज की फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, शिक्षा और पत्रकारिता की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षकों ने सेमीफ़ाइनल मैचों के लिए प्रतिभागियों को जज किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva