लखनऊ/ संवाददाता- संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के सरस्वतीपुरम में स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट सुनील दुबे द्वारा आयोजित दुर्गमा मैरिज लॉन उद्घाटन समारोह में भजन मंडली द्वारा सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस उदघाटन समारोह में राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से नौ बार चुने विधायक प्रमोद तिवारी ने इस मौके पर शिरकत की, साथ ही सरोजनीनगर व लखनऊ से लगभग हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस उदघाटन समारोह में प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल अनिल दुबे के अलावा सैकड़ों अधिवक्तागण भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva