लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की बेटी का मंगलवार 31 जनवरी को विवाह हुआ। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देश और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना सहित कई गणमान्य शख्सियत उपस्थित रहे। इस शादी समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण दिया गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और आशिर्वाद दिया। देश के कई बड़े नेताओं के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित जनों को विवाह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित समारोह में देशभर से कई नेता अभिनेता पहुंचे और शुभकामनाए दी। मौजूद सरकार में अपने सहयोगी बृजेश पाठक की बेटी की शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। मंच पर जाकर उन्होंने वर वधु को आशिर्वाद व शुभकामनाएं दी। बेटी की शादी समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ मंच पर उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। दुल्हन के पिता के चेहरे पर बेटी की शादी की ख़ुशी देखते बन रही थी। गोरखपुर सांसद रवि किशन भी इस शादी समारोह में पहुंचे थे। आमंत्रित गणमान्य लोग बैठकर बातें करते हुए नजर आए। इसी दौरान बृजेश पाठक आए और सभी का स्वागत किया। शादी समारोह में एक साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन, सतीश महाना सहित अन्य एक साथ बैठे और गुफ्तगू करते नजर आए। शादी समारोह में केशव प्रसाद मौर्य से मिलने और सेल्फी लेने वालों की भीड़ भी जमा हो गई। इस दौरान केशव मौर्य भी संजीदगी से लोगों को सेल्फी दी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंच पर गए और दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद के साथ-साथ आने वाली जिंदगी की शुभकामनाएं भी दी। इस शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहा। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली। यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की बेटी-दामाद को आशीर्वाद देने बीजेपी के कई बड़े नेता, मंत्री और सांसद पहुंचे। हंसी-ख़ुशी के माहौल में सभी बारी-बारी से वर-वधू से मिले और आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्हें बीजेपी के कई बड़े नेताओं से बातचीत करते देखा गया। पुष्कर सिंह धामी और सतीश महाना के साथ भी वो गुफ्तगू करती नजर आईं। बृजेश पाठक की बेटी की शादी में जब सीएम योगी का आगमन हुआ तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान सीएम योगी ने गवर्नर आनंदी बेन पटेल सहित सभी से हाथ जोड़कर शिष्टाचार निभाया। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे थे। मंच पर दुल्हन के पिता के साथ सीएम धामी नए नवेले जोड़े से मिले और उन्हें शुभकामनाओं के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर आशीर्वाद दिया ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva