लखनऊ/संवाददाता- संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगावार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन स्थल पर स्थापित जिला प्रशासन कैम्प कार्यालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की, की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, लेसा, स्वस्थ, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये की आज से ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अयोजन स्थल पर एक मेडिकल कैम्प स्थापना करते हुए एक टीम की नियुक्ति की जाए, जो कोविड की टेस्टिंग व उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। उसके साथ ही एम्बुलेन्स की तैनाती कराने के भी निर्देश दिए गए। ज़िलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उनके विभाग से सम्बन्धित टीम 24 घटें रहकर कार्य करे और प्रत्येक दिन की प्रगति आख्या सांयकाल उन्हे उपलब्ध कराये। साथ ही विद्युत सुरक्षा व खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों व उनकी टीम शिफ्टवार 24 घंटे कार्यक्रम स्थल पर रहकर कार्य करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट स्थल पर रहकर ही अपना कार्य करें। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों से सम्बन्धित आदेश जारी कर दियें गये है उसे मूर्त रूप दिया जाना है। कार्यक्रम की व्यवस्था करनी है ठेकेदारों की समय से कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी है लेकिन व्यवस्था में लगे अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि उन्हें समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करते हुए ससमय कार्यो को पूरा कराए। ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी एक दम एक्टिव मोड में आ जाए और प्रतिदिन प्रातः 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने कैम्प कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva