भोपाल: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विकास यात्रा के दौरान दतिया जिले के विभिन्न गाँव में पहुँच कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर रहे हैं। यात्रा के दौरान गाँव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने बुधवार को दतिया में 51 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय आदर्श आवासीय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शिलान्यास किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया एजुकेशन हब बन रहा है। यहाँ के छात्रों को विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये आला संस्थान निर्मित किये जा रहे हैं। अब दतिया और आसपास के लोगों को संस्कृत की बेहतर पढ़ाई के लिये एक बेहतरीन संस्थान की सौगात मिलने जा रही है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गाँवों में बुजुर्गों को सम्मानित किया। उन्होंने विकास यात्रा में विभिन्न ग्रामों में 134 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 91 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva