लखनऊ/ संवाददाता- संतोष उपाध्याय * लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के सदस्यों के साथ बैठक की। * केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है। कई सारी नीतियां बजट के अनुसार बनाई गई हैं। योगी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है। यूपी सरकार ने त्वरित फैसले दिखाने का माद्दा दिखाया है। हर दृष्टि से यूपी का महत्व है। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय निवेश के लिए सबसे अनुकूल है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास विजन भी है। अमित शाह ने कहा, मैं सभी MSME से कहना चाहता हूं कि हौसला रखकर आगे बढ़िए। यही समय है आगे बढ़ने का, यही समय है देश के विकास में भागीदार बनने का। * UAE-UP के संबंधों के लिए मील का पत्थर साबित होगा इनवेस्टर्स समिट, 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार। * यूपी की मेट्रो परियोजनाओं में सहयोग करेगा जर्मनी, राजदूत ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। * हेल्थ सेक्टर को लेकर स्पेशल सत्र का आयोजन, बड़ी संख्या में निवेशक आए हैं,सभी का स्वागत। स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा संपर्क में रहेगी। हम सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। सिर्फ 14 जिले हैं जहां अभी मेडिकल कॉलेज नहीं। पहले की सरकार में लोग डरे रहते थे – ब्रजेश पाठक। * लखनऊ: GIS-2023 में आए डॉ नरेश त्रेहन का बयान।योगी जी की टीम मेहनत कर रही। लोगों की सुविधाओं के लिए काम हो रहा। जल्द पूर्वांचल में खोला जाएगा मेदांता अस्पताल। नोएडा में बन रहा एक हजार बेड का हॉस्पिटल- नरेश त्रेहन। * लखनऊ: 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा जापान का HMI ग्रुप। * GIS के दधीचि सभागार में जापानी कंपनी ने किया MOU * 7200 करोड़ रुपए के निवेश का MOU साइन किया गया। * उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की संभावनाएं । होटल इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश अनुकूल - HMI ग्रुप। * लखनऊ: UAE-यूपी के संबंधों के लिए मील का पत्थर GIS। लुलु मॉल और एलाना ग्रुप के साथ एमओयू साइन यूपी ने किया हजारों करोड़ रुपए का एमओयू। * एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने की अपील। यूपी में अधिक से अधिक निवेश की अपील की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva