लखनऊ/ संवाददाता- संतोष उपाध्याय। • राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित 150 आईटीआई में 10 हजार वर्गफीट में कार्यशाला निर्माण हेतु 4282.96 करोड़ रु. प्रस्ताव को अनुमोदन, • वेतन समिति की संस्तुतियों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई समिति की रिपोर्ट को संस्तुति, • विज्ञापन आधार भर्ती संविदाकर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के प्रस्ताव पास व राज्य सरकार पर 29 करोड़ का व्ययभार आएगा, • लैब टेक्नीशियन हेतु परिषद का गठन प्रस्ताव को अनुमोदन, • उत्तर प्रदेश स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग समूह क व समूह ख के सेवा नियमावली में संशोधन को अनुमोदन, • मथुरा गोकुल बैराज के पास वासुदेव वाटिका में सिंचाई विभाग की जमीन को पर्यटन विभाग को सौंदर्यीकरण हेतु निशुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पास, • औरैया में रिजर्व पुलिस लाइन में आवासीय अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति,18 महीने में कार्य पूरा करने का समय, • पीएम मित्र योजनांतर्गत टेक्सटाइल्स पार्क स्थापना व भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव को स्वीकृति, भारत सरकार के सहयोग की इस योजना में हरदोई 259.9 एकड़, लखनऊ 903.7 एकड़ सहित कुल 1162.16 एकड़ में से 1000 एकड़ भूमि निःशुक हथकरघा एंव वस्त्र द्योग को स्थांतरित अधिग्रहण किया जाएगा • यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में काश्तकारों से आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि की दरों को पुनरीक्षित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति, 3100 रु. प्रतिवर्ग मीटर की दर से क्रय किया जाएगा • 20 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में संयुक्त रूप से राज्यपाल अभिभाषण होगा, विधायकों निधन निर्देश दूसरे दिन होगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva