लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर प्रथम वार्ड चार के गौरी में लगातार जलभराव होने व नगर निगम द्वारा जल निकासी की व्यवस्था न कराए जाने से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ संगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा व राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों निवासियों व महिलाओं को साथ लेकर गौरी की जल निकासी समस्याओं को लेकर स्कूटर इंडिया बिजनौर रोड पर चर्च स्कूल के सामने प्रातः 8:00 बजे से धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को सरोजनी नगर पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया किंतु वह नहीं माने और दोपहर लगभग 1:30 बजे उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर सिद्धार्थ ने अपने प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव को भेजा। धरना स्थल पर पहुंची नायब तहसीलदार को व्यापारी नेता ओम प्रकाश शर्मा ज्ञापन देते हुए बताया गौरी क्षेत्र विगत 33 वर्ष पूर्व नगर निगम में सम्मिलित हुआ था। किंतु आज तक सीवर लाइन, घरों से निकलने वाले गंदे पानी के साथ साथ बरसात के पानी की भी कोई निकासी व्यवस्था नहीं की गई जिससे गौरी की लगभग सभी गलियां हमेशा गंदे पानी से भरी रहती है। गौरी गांव में जो भी तालाब है लगभग सभी पर अतिक्रमण है साथ ही कभी भी उनकी सफाई नहीं हुई। जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी गौरी के रास्तों में भरा रहता है जिससे आए दिन संक्रमक जनित बीमारियां पैदा होती है और लोग बीमार बने रहते हैं। साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के अधिकारियों को बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर हम लोगों को धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ा। उन्होंने गौरी के विशेष रूप से प्रमुख पांच रास्तों जिनमें चर्च स्कूल से लेकर मंदिर तक, मुकेश यादव के घर से महाकालेश्वर शिव मंदिर तक, पीपल वाली गली, साहू टेलर की दुकान से पूर्व विधायक के घर तक, पूर्व विधायक के घर से सुभाष यादव के घर तक बने रास्तों में हमेशा गंदा पानी भरा रहता है जिससे हमेशा आवागमन में लोगों को दिक्कत होती है जिसे व्यापारी नेता द्वारा नायब तहसीलदार को मौका मुवायना भी कराया गया। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा जल निकासी हेतु नालियों की सफाई व्यवस्था के साथ सभी तालाबों की सफाई करा अविलंब जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए! अन्यथा यहां के निवासियों के साथ आने वाले मंगलवार को उप जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा यहां के व्यापारी व निवासी जो पिछले 33 वर्षों से नगर निगम को कर के रूप में लाखों रुपए प्रति वर्ष देते आ रहे हैं यदि कोई व्यापारी अथवा निवासी किन्ही कारणों से शुल्क नहीं जमा कर पाता है तो नगर निगम के लोग सुविधाएं तो नहीं देते लेकिन उसके मकान पर ताला लगाने वह डुगडुगी बजा कर उसे अपमानित करने का कार्य करने जरूर आ जाते हैं। उन्होंने कहा सभी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र न किया गया तो यहां के निवासियों व्यापारियों को साथ लेकर नगर निगम जोन 5 के कार्यालय पर भी डुगडुगी बजाओ आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक भोला सिंह, अवधेश कुमार साहू, समाजसेवी संतोष यादव, मुकेश सिंह, सरोजनीनगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव बब्बू गौरी आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय यादव महामंत्री विशाल श्रीवास्तव व आदर्श व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ए.के. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva