Home >> State >> Uttar Pradesh

19 March 2023   Admin Desk



कृष्णानगर पुलिस व आबकारी की टीम ने मिलकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। कृष्णनगर। राजधानी लखनऊ में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राहुल राज, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ, मनीषा सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण एवं विनय कुमार द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम व आबकारी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त चेकिंग के फलस्वरूप अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित दिन रविवार को समय करीब 11.30 बजे बाराबिरवा चौराहे से बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। वाहन चालक वाहन स्वामी मौक से भागने में सफल रहा। घटना में दिन रविवार को कृष्णानगर पुलिस टीम, ट्रैफिक पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान बाराबिरवा चौराहे पर पारा की ओर से आ रही महेंद्रा एक्स यू वी 500 वाहन सं0 HR 43B 4377 को रोकने पर पुलिस को देखकर वाहन चालक गाडी उल्टी दिशा में मोड़कर ट्रैफिक अधिक होने के कारण वाहन को छोडकर चाभी निकालकर भीड का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से 400 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब MC Dowells No. 1 Superior whisky 750ml (हरियाणा निर्मित) तथा दो फर्जी नम्बर प्लेट BR 05PH 8188 बरामद हुई। बरामद शुदा अवैध शराब व फर्जी नम्बर प्लेट के आधार पर वाहन को थाना लाकर वाहन स्वामी/ वाहन चालक के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 114/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि. व 420/467/468/467 भादवि. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva