लखनऊ/संवाददाता – सन्तोष उपाध्याय। उन्नाव। जनपद उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बिचपरी निवासी शिव मंगल सिंह सेंगर की पत्नी गीता सिंह लगातार चौथी बार नवाबगंज के मिर्जापुर भैसौरा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पद चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई। गीता सिंह के निर्विरोध हुई जीत में अहम योगदान करने वाले उनके बेटे आशीष सिंह सेंगर ने बताया कि माता गीता सिंह के लगातार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर आसीन होने के चलते उनकी कार्यशैली और ईमानदारी रही। जिसके चलते समिति के सभी सदस्यों ने किसी तरह का कोई विरोध न करते हुए चुनाव में पूर्ण सहयोग करते हुए। निर्विरोध विजय दिला दी। निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद समिति के अधिकांश सदस्यों ने समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता सिंह को फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। गीता सिंह ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस पद पर रहते हुए पूर्व की भांति सभी सदस्यों का सम्मान बनाए रखने का कार्य करूंगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवाबगंज रवि प्रताप सिंह, हरिकेश सिंह, हरीकरण सिंह, विनीत सिंह, संतोष सिंह, निजामुद्दीन प्रधान, उजागर प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva