Home >> State >> Uttar Pradesh

20 March 2023   Admin Desk



Lucknow: बंथरा पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखनऊ/संवाददाता – सन्तोष उपाध्याय। बंथरा। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित बंथरा थाना के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक बन्थरा डा. आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ.नि. गौरव बाजपेई मय हमराह पुलिस टीम के द्वारा थाना बन्थरा लखनऊ पर पंजीकृत मु.अ.सं. 73/ 2023 धारा 397/398 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अभय यादव उर्फ पंडित पुत्र स्वर्गीय अजय यादव 2. बबलू पुत्र संत बक्स सिंह 3. अर्जुन उर्फ कल्लू पुत्र गंगाराम 4. दुर्गेश पुत्र स्वर्गीय ललित सिंह को दिन सोमवार को नगवा नाला पुल से बंथरा की ओर आने वाले रास्ते पर करीब 150 कदम की दूरी पर हिरासत पुलिस मे लिया गया। इस दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त अभय यादव उर्फ पंडित उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस के बरामद हुआ, जिसके आधार पर थाना बंथरा पर अभि. अभय यादव उर्फ पंडित उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 77/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ। अन्य अभि. गणो के कब्जे से आला नकब प्लास एवं सरिया भी बरामद हुआ। बरामद अवैध असलहा व आला नकब का प्रयोग अभियुक्तो द्वारा डकैती चोरी लूट की घटनाओं को कारित किये जाने के उद्देश्य से किया जाता था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 15/16.03.23 की रात इन लोगो द्वारा नशा करके चोरी के उद्देश्य से वादी मुकदमा के घर का दरवाजा धक्का देकर खोलने का प्रयास किया जा रहा था, किन्तु दरवाजा एकाएक धक्का देने पर खुलकर पीछे रखे सिलेण्डर से लड़ गया जिससे आवाज होने पर वादी मुकदमा और उसका परिवार जाग गया। अभियुक्तों द्वारा पकड़े जाने के भय से अपना बचाव करते हये वादी मुकदमा के सिर पर कट्टे की बट से प्रहार किया गया और मौके से भाग गये थे, आगे जाकर दो-तीन घरों के सामने खड़े वाहनो में अभि.गण द्वारा चोरी का प्रयास करते हुये उनका सीसा तोड़ा गया था। गिरफ्तार अभिगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु भेजा गया। घटना में शामिल एक अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश जारी है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva