लखनऊ/ संवाददाता संतोष - उपाध्याय। लखनऊ। देश भर से लगभग 4000 एथलीट सहित 7500 लोग हिस्सा लेंगे। लखनऊ में 21 मई को ओपनिंग और 30 मई को वाराणसी में क्लोजिंग सेरेमनी होगी। यूनिवर्सिटी गेम्स में यूनिवर्सिटी के अंडर-27 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लखनऊ, वाराणसी, नोएडा तथा गोरखपुर में यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होगा। यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 21 खेल प्रतियोगिताएं होगी। खेल मंत्री की अध्यक्षता में आर्गनाइजिंग कमेटी की पहली बैठक हुई। गिरीश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेंगी। नवनीत सहगल ने कहा कि यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत बीबीडी यूनिवर्सिटी को खेल गांव बनाया जायेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva