Home >> State >> Uttar Pradesh

09 April 2023   Admin Desk



UP News: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग ग्रामीण शुरू: यूथ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर कैथी ने मारी बाजी

लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के बंथरा स्थित एलआरएसएस इंटर कॉलेज मैदान पर सरोजिनी नगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण का शनिवार को आगाज हो गया. विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रयागराज हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति ए. आर. मसूदी ने किया. इस ग्रामीण चैंपियनशिप लीग का पहला मैच यूथ क्रिकेट क्लब हरौनी यूथ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर कैथी के मध्य खेला गया. जिसमें टास जीतकर हरौनी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. UP News: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग ग्रामीण शुरू: यूथ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर कैथी ने मारी बाजीटास हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मखदुमपुर कैथी की टीम ने सलामी बल्लेबाज अविनाश के जोरदार अर्धशतक (50 रन 23 बाल 3 छक्के छह चौके) व राहुल सविता के 25 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हरौनी क्रिकेट क्लब के तनिष्क लकी व दीपचंद ने एक-एक विकेट लिया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ l इसके निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरौनी की टीम 9.4 ओवर में मात्र 84 बनाकर आल आउट हो गई. चंद्रदीप ने 2 ओवरों में 15 रन देकर तीन व रवि रावत ने एक ओवर में 1 रन देकर हरौनी के दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. UP News: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग ग्रामीण शुरू: यूथ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर कैथी ने मारी बाजीहरौनी के प्रखर ने अपनी टीम के लिए 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए टीम के अन्य खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. कैथी के अविनाश को मैन आफ द मैच वसर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के अलावा कैथी के ही चंद्रदीप को सबसे सर्वश्रेष्ठ बॉलर, राहुल को बेस्ट फील्डर और बेस्ट कैचर घोषित किया गया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने कहा कि खेल ही एक ऐसी विधा है जिसमें आपसी एकता एवं सद्भावना की भरपूर झलक दिखाई पड़ती है. उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में खेलने की अपील करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में पल बढ़ रहे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई होगा और उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आएगा. इस मौके पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व सांसद रीना चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह व पूर्व जिपंस अखिलेश उर्फ प्रमोद गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और खेल प्रेमी मौजूद रहे. ग्रामीण क्षेत्र की इस चैंपियनशिप में कुल 57 टीमें भाग ले रही हैं.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva