लखनऊ/ संवाददाता – सन्तोष उपाध्याय। सरोजनीनगर (Sarojani Nagar)। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर चल रहा 'आपका विधायक, आपके द्वार' के अंतर्गत रविवार को ग्राम सभा रहीमनगर पड़ियाना में जनसुनवाई शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जनसुनवाई शिविर में जनता अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में आईं। इसमें मुख्यतः सड़क, बिजली, आवास, पेंशन आदि जैसी समस्याएं थी। शिविर में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान क्षेत्र की जनता से विकास संबंधित कई सुझाव भी प्राप्त किए गये। 'आपका विधायक आपके द्वार' के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इसमें सामान्य रक्त परीक्षण, ब्लड ग्रुप जांच, हिमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप जांच एवं वजन जांच व परामर्श आदि नि:शुल्क प्रदान किया गया। मेधावियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल 'गांव की शान' के अंतर्गत ग्राम सभा रहीमनगर पड़ियाना के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 2 मेधावी छात्राओं नैंसी शुक्ला व लक्ष्मी विश्वकर्मा तथा 2 मेधावी छात्रों नरेंद्र सिंह और अभिषेक को सम्मान स्वरूप साइकिल एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva