11 April 2023   Admin Desk



UP: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यो के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

लखनऊ/संवाददाता – संतोष उपाध्याय। लखनऊ। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि दिन मंगलवार को महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यो के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर नामांकन केंद्र व ज़ोन 1 के पार्षद नामांकन केंद्र, सामुदायिक केंद्र राजाजीपुरम स्थित ज़ोन 2 व 6 के नामांकन केंद्र, सामुदायिक केंद्र बंगला बाजार स्थित ज़ोन 5 व 8 के नामांकन केंद्र, गोमती नगर स्थित ज़ोन 4 कार्यालय में स्थित नामांकन केंद्र एवम् नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन प्रक्रिया के लिए तहसील सरोजनी नगर, मोहनलालगंज, सदर व तहसील बीकेटी स्थित नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत सर्वप्रथम नगर निगम मुख्यालय से की गई। नगर निगम मुख्यालय के द्वितीय तल पर स्थिति त्रिलोकनाथ सभागार में चल रही महापौर प्रत्याशी की नामांकन प्रक्रिया के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आर.ओ. से स्टेशनरी/ निर्वाचान सामग्री के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई। आर. ओ. द्वारा बताया गया कि स्टेशनरी/ निर्वाचान सामग्री पूरी प्राप्त हो गयी है तथा निर्वाचन सामग्री रखने के लिये लॉकयुक्त बाक्सों की व्यवस्था भी उपलब्ध है। उक्त के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भूतल पर बनाये गये जोन-1 के पार्षदों प्रत्याशियों के 3 नांमाकन कक्षों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। आर.ओ. द्वारा बताया गया कि अभी तक केवल नामांकन फर्मो का वितरण चल रहा है, किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नही किया गया। रजिस्टर का निरीक्षण करने के पश्चात ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी आर.ओ. को निर्देश दिया गया कि नामांकन फार्म ले जाने वाले अभ्यर्थियों का पूर्ण विवरण दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही फार्म लेने का समय भी दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम मुख्यालय के निरीक्षण के पश्चात दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सामुदायिक केन्द्र राजाजीपुरम स्थिति जोन-6 व 2 के पार्षदों प्रत्याशियों के नामांकन केन्द्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक केन्द्र के हाल में एक साइड पर जोन-6 के पार्षद प्रतयाशियों के काउण्टर व दूसरी साइड पर जोन-2 के पार्षद प्रतयाशियों के काउण्टर बैरीकेडिंग करते हुये बनाये गये है। निर्वाचन सामग्री रखने के लिये सभी काउण्टरों पर लॉक सहित बक्से उपलब्ध पाये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित आर.ओ. से संवाद करते हुये निर्देश दिये गये कि सभी आर.ओ. राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का गहनता से अध्ययन करते हुये निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न करायेगें।उक्त के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामुदायिक केन्द्र बंगला बजार प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सामुदायिक केन्द्र प्रथम में जोन-8 के पार्षदों प्रत्याशियों का नांमाकन व द्वितीय में जोन-5 के पार्षदों प्रत्याशियों का नांमाकन होते पाया गया। इसी प्रकार गोमतीनगर स्थिति नगर निगम जोन-4 के कार्यालय में जोन-4 के पार्षदों प्रत्याशियों के नांमाकन के लिये की गई व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया। नगर निगम वार्डाे के निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के लिये तहसीलवार बनाये गये नांमाकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत नामांकन केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले तहसील सरोजनीनगर पहुंचे। तहसील सरोजनीनगर के सभागार में नगर पंचायत सदस्य बन्थरा व तहसीलदार नायिक के न्यायालय में नगर पंचायत अध्यक्ष बन्थरा के नामांकन दाखिल कराने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तहसील मोहनलालगंज में चार नगर पंचायतो क्रमश अमेठी, नगराम, मोहनलालगंज व गोसाईगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया चलते हुये पायी गई। सम्पूर्ण तहसील में सुरक्षाबलों के उपस्थिति के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टि से बैरिकेडिंग की व्यवस्था पायी गई। उक्त के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील सदर में बने नगर पंचायत काकोरी के नामांकन केन्द्र एव तहसील बी.के.टी. स्थित नगर पंचायत इटौंजा, महोना व बी.के.टी. के नामांकन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नामांकन प्रक्रिया के लिये यदि और कार्मिकों की आवश्यकता हो तो उसको तत्काल बढ़ाया जाये, साथ हाई स्पीड इण्टरनेट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva