लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। प्रयागराज। शूट आउट कांड मामले में पकड़ा गया आरोपी सनी सिंह थाना कुरारा इलाके का है हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। शूटर सन्नी पर है लगभग 17 मामले दर्ज, शूटर सन्नी सिंह माता-पिता के मरने के बाद बना है अपराधी। कई सालो से अपने घर नही आया है शूटर सनी सिंह। बाकी 2 आरोपी भी अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे है। लवलेश तिवारी जो यूपी के बांदा का रहने वाला है वो भी अपराध में कई सालों से संलिप्त था। तीसरा अरुण मौर्या उर्फ कालिया के कासगंज यूपी में रहने की जानकारी मिली है। अरुण मौर्या ने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी ये भी जानकारी मिल रही है। लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह तीनो अलग अलग जिलों के रहने वाले है और तीनों एक दूसरे को कहां, कब मिले? क्या ये तीनो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करते थे? इन तीनो को अतीक अहमद की हत्या करने की क्या सुपारी दी गई या इन तीनो ने खुद अतीक को मारकर बड़ा अपराधी बनने का प्लान बनाया। इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। क्या अरुण मौर्या इस हत्यकाण्ड का किंगपिन था, क्या अरुण मौर्या ने इस हत्या की प्लानिंग बनाई और सनी और तिवारी को साथ लिया इस हत्यकाण्ड में काम करने के लिए इसकी जांच यूपी पुलिस कर रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva