Home >> State >> Uttar Pradesh

20 April 2023   Admin Desk



अतीक अहमद की पत्नी का हरियाणा कनेक्शन, गुरूग्राम में संचालित हैं रियल स्टेट की 5 कंपनियां, UP STF ने जुटाया ब्यौरा

लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। लखनऊ Lucknow: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का हरियाणा कनेक्शन सामने आया है। यूपी एसटीएफ ने अतीक के साथ-साथ गुरूग्राम में उसकी पत्नी व सालों के नाम पर चल रही कंपनियों को पता लगाया है। इन कंपनियों में अरबों रुपए के निवेश का पता चला है। ये सभी कंपनियां रियल स्टेट से जुड़ी हैं और यूपी एसटीएफ ने इन कंपनियों का ब्यौरा जुटा लिया है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज से लेकर गुरुग्राम तक रियल स्टेट का काम फैलाया हुआ है। अतीक के जेल जाने के बाद जिसको उसकी पत्नी शाइस्ता संभाल रही है। इनमें एक कंपनी अतीक के नाम पर तो बाकी कंपनियां पत्नी शाइस्ता परवीन और सालों के नाम पर है। गुरुग्राम में काफी ऐसे रियल एस्टेट कारोबारी हैं, जिनका पार्टनर बनकर अतीक की कंपनियों ने कई एकड़ में आवासीय भूखंड काटे हुए हैं। अब इन्हीं कंपनियों का यूपी एसटीएफ ने डाटा जुटाया है, जिससे इन्हें सील किया जा सके। अतीक का साइबर सिटी गुरुग्राम में काफी सालों से रियल एस्टेट का कारोबार रहा है। शुरुआत में उसने अपनी फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुद के नाम पर गुरुग्राम से संचालित की थी। इसके बाद इसी नाम से दूसरी कंपनी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं, मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार करती है। इसकी मालकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता है। वहीं दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता के भाई फारुख व जकी के नाम पर MJ इंफ्रा लैंड LLP, MJ इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, MJ इंफ्रा हाउसिंग, MJ इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं। गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। ऐसे में अतीक ने भी यहां अपनी काली कमाई के जरिए इसी धंधे में हाथ अजमाया। उसके काफी सारे ऐसे बिजनेस पार्टनर हैं, जिन्होंने उसके साथ पार्टनरशिप में पैसा लगाया हुआ है। ऐसे पार्टनर्स की सूची भी एसटीएफ ने जुटा ली है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva