Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
08 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर तुरतुरिया पर्यटन स्थल हुआ प्लास्टिक मुक्त धाम

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रसिद्ध तुरतुरिया पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के नेतृत्व एवं अभ्यारण्य अधीक्षक कृषाणु चंद्राकार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

अभियान में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थी, तुरतुरिया पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्य तथा आसपास के ग्राम ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, खुडमुड़ी, बफरा और बिंभौरी के ग्रामीण शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ने परिसर में साफ-सफाई कर कचरा हटाया और इसे प्लास्टिक मुक्त धाम बनाने का संकल्प लिया

इस अवसर पर अधीक्षक श्री चंद्राकार ने कहा कि साक्षरता का अर्थ केवल पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि पढ़ लिख कर समाज के आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है तथा समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है। कार्यक्रम में ग्रामीणों को तुरतुरिया धाम की महत्ता और इसे सुरक्षित व स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।

अभियान में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी जीवन लाल साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी, सुश्री दीक्षा पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जयकिशन यादव, एनएसएस अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा सहित विभाग के कर्मचारी और स्थानीयजन मौजूद रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva