रायपुर: विगत दिनों छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय द्वारा बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की अष्टम सेमेस्टर के नतीजों के अनुसार कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की (2021-25) बैच के तीन विद्यार्थी शीतल वर्मा (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), शारदा लहरे (सिविल इंजीनियरिंग) तथा रागिनी यादव (ई टी एंड टी) ने क्रमशः 86.98, 80.53 एवं 76.96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तकनीकी विश्विद्यालय की मेरिट सूची में क्रमशः प्रथम, तृतीय एवं पंचम स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कोलंबिया फार्मेसी संस्थान की कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के योगेंद्र कुमार ने विगत दिनों छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय द्वारा जारी बी फार्मेसी (2021-25) बैच की अष्टम सेमेस्टर के नतीजों के अनुसार तकनीकी विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर कोलंबिया संस्थान को गौरवान्वित किया है, नतीजों के अनुसार योगेंद्र ने 84.22 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं विदित हो कि योगेंद्र कुमार ने जी पैट 2025 एवं नाइपर 2025 को भी क्वालीफाई किया है।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान प्रबंधन द्वारा प्रदत्त मुलभुत सुविधाओं समय समय पर आयोजित शैक्षणिक भ्रमण संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, एवं व्यक्तित्व विकास के लिए आयोजित क्लासेज को महत्वपूर्ण बतलाया, इसके अलावा प्राध्यापकों द्वारा प्रदत्त सहयोग तथा मार्गदर्शन तथा उपलब्ध अत्याधुनिक सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट लैब जिसके कारण अनुसन्धान कार्य को बढ़ावा मिलता है को दिया है।
गौरतलब है की विगत वर्षों में भी संस्थान के विद्यार्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करते रहे हैं, संस्थान प्रबंधन विभिन्न संकायों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अशेष बधाइयाँ देते हुए भविष्य में भी प्रदर्शन को जारी रखने की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva