लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ/मलिहाबाद: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील के तेजतर्रार उपजिला अधिकारी एसडीएम सतबीर सिंह जनता के प्रति होने वाली समस्याओं को लेकर गंभीरतापूर्वक निष्पक्ष जांच कराकर न्याय कराने का काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं अगर बात करें तो तहसील मलिहाबाद एसडीएम संतबीर सिंह को जब यह सूचना मिली कि कुछ दिव्यांगजन अपनी समस्या को लेकर आप के कार्यालय पर आए हुए हैं तो उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़कर कार्यालय के बाहर निकल कर उनकी समस्याएं सुनी और शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया तत्काल निष्पक्ष जांच कराकर समस्या का निदान करने का आश्वासन भी दिया।
दिव्यांगजनों ने मुस्कुराते हुए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि हमारी समस्या का निस्तारण होगा और हमें जल्द से जल्द न्याय मिलेगा ऐसे अफसर अगर हर जगह हो जाए तो दिव्यांग जनों कि जो समस्याएं है , वह जल्द से जल्द खत्म हो जाएंगे । उपस्थित दिव्यांग जनों ने उप जिलाधिकारी मलिहाबाद की भूरी भूरी प्रशंसा की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva