लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ। सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में संध्या तिवारी, निदेशक आई.एल.बी. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (साक्षरता निकेतन) द्वारा जी-20 जन भागेदीरी कार्यक्रम के अंतर्गत दिन सोमवार को बारहवें दिन स्लोगन प्रतियोगिता एवं कौशल जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री संध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.), निदेशक इण्डिया लिटरेसी बोर्ड लखनऊ ने उपस्थिति युवाओं को कौशल से जुड़कर स्वावलम्बी बनने का आह्वाहन किया। उन्होने कहा कि जो युवा स्वावलम्बन की दिशा में अग्रसर होता है उसके अन्दर आत्मविश्वास अपने आप जाग्रत होता है। लोग क्या कहेंगे इस पर ध्यान न दें बल्कि अपने कार्य में पूरे मनोयोग से अपना ध्यान केन्द्रित करें| सौरभ कुमार खरे निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ ने जी-20 जन भागेदारी अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने सेवायोजन पोर्टल एवं अप्रेन्टिसशिप पोर्टल की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी।
वहीं दूसरी ओर विकास खण्ड मोहनलालगंज एवं अन्य केन्द्रों में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार द्वारा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के कंप्यूटर गौरी शंकर ने कौशल विकास की विभिन्न वेब साईट से प्रतिभागियों को अवगत कराया| इस अवसर पर अनुदेशक रमन सिंह, शुभांगी एवं सुनीता सहित पीएमकेवीवाई एवं जेएसएस के प्रशिक्षनार्थी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva