Home >> State >> Uttar Pradesh

13 June 2023   Admin Desk



बालाजी महाराज के मन्दिर स्थापना कार्यक्रम हुआ संपन्न

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के अमौसी स्टेशन रोड हनुमानपुरी गली नंबर 8 में सोमवार को बाला जी मेंहदी पुर राजस्थान के आशीर्वाद मन्दिर स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। 

मंदिर परिसर में बाला जी महाराज, प्रेतराज सरकार, भैरव, शिव परिवार की मूर्ति स्थापित हुई मूर्ति स्थापना के लिए  मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के महन्त गुरु पंडित प्रधान आचार्य लोकेश शास्त्री, आचार्य संजय शास्त्री मेंहदी पुर बालाजी, पंडित वेणी प्रकाश शास्त्री, पण्डित रजत मिश्रा शास्त्री, पण्डित राधे शास्त्री के द्वारा संपन्न हुई।  

मूर्ति स्थापित होने के बाद ब्राह्मण भोज व कन्या भोज के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण भक्तों में किया गया। इस मंदिर स्थापना कार्यक्रम में सुरेश कुमार सिंह, तीर्थ राज त्रिपाठी पण्डित जी , पत्रकार आनन्द सिंह चौहान, पत्रकार राम राज रावत,  रुद्रप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र सिंह),  अमर सिंह चौहान, अमन सिंह चौहान (उत्तम सिंह), सुजीत यादव, सर्वेश, शुभम, सरविंद, आशीष सिंह, परविंद, मोनू सिंह, अभय सिंह चौहान , यशवीर सिंह , आर्यन सिंह, आयुष अनमोल, सुधीर, शुभम राजपूत ,अमित सिंह चौहान, गुड्डन सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद मौजूद रहे।





Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva