Home >> State >> Uttar Pradesh

21 June 2023   Admin Desk



UP News: अव्यवस्थित आबकारी दुकानों का चतुर्थ चरण की ई-लाटरी के माध्यम से किये जाएंगे

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्र संख्या - 5359 / दस- लाइसेंस- 367/ सुझाव आबकारी नीति / 2023-24 / दिनांक 06.06.2023 द्वारा आबकारी नीति के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु आबकारी दुकानों के नवीनीकरण, तीनों चरणों की ई-लाटरी एवं ई-टेण्डर के प्रथम चरण के उपरान्त नवसृजित / अव्यवस्थित आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन चतुर्थ चरण की ई-लाटरी के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त के क्रम में वर्ष 2023-24 हेतु जनपद लखनऊ की नवसृजित कुल 23 मदिरा / भाँग की दुकानें जिसमें देशी शराब की 05 दुकानों पर 236 आवेदन, विदेशी मदिरा की 09 दुकान पर 1021 आवेदन, बीयर की 7 दुकानों पर 784 आवेदन एवं भाँग की 02 दुकानों पर 43 आवेदन, कुल 2084 आवेदन पत्र प्राप्त हुये।

उपरोक्त आवेदन पत्रों के प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में रू 6,71,95,000 / - (छ: करोड़ इखत्तर लाख पनचान्चे हजार रूपये मात्र) राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त हुआ तथा देशी शराब की 05 दुकानों पर निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस से रू 23,79,000/-. विदेशी मदिरा की दुकानों में निहित लाइसेंस फीस से रू0 66.10,000/- बीयर की दुकानों में निहित लाइसेंस फीस से रू 19,35,000/- तथा भॉग की दुकानों की बेसिक लाइसेंस फीस से रू 650000/- कुल 1,15,74,000 /- रूपया राज्य सरकार को प्राप्त होगा। इस प्रकार जनपद लखनऊ की उपरोक्त मदिरा / भाँग की नवसृजित दुकानों पर प्रोसेसिंग फीस एवं लाइसेंस फीस / बेसिक लाइसेंस फीस के रूप में कुल रूपया 7,87,69,000/- ( सात करोड़ सत्तासी लाख उन्नहत्तर हजार रूपये मात्र) राज्य सरकार को प्राप्त होगा।

दिन मंगलवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, श्रीमती अर्पणा रजत कौशिक उप पुलिस उपायुक्त (मध्य), लखनऊ, विजय कुमार मिश्र, उप आबकारी आयुक्त, लखनऊ प्रभार, लखनऊ, सुशील कुमार मिश्रा जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ एवं समस्त आबकारी निरीक्षक अपराध निरोधक क्षेत्र तथा आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से ई-लाटरी की प्रक्रिया सम्पन्न हुयी।




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva