लखनऊ/संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनी नगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा खेड़ा लखनऊ कानपुर हाइवे पर पारस आर इन होटल में राजधानी प्रेस क्लब का गठन का किया गया। प्रेस क्लब के गठन आयोजन में दो सम्मानित संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह चौहान और राव अजीत सिंह संरक्षक के उपस्थिति में नवनियुक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया।
जिसमे आए हुए बड़ी संख्या में पत्रकारों का एक-एक करके फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारी विश्वजीत राव अध्यक्ष, संतोष उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष, अरशद खान उपाध्यक्ष, शैलेंद्र द्विवेदी संगठन मंत्री, नीरज श्रीवास्तव महामंत्री , शैलेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी, अशोक द्विवेदी कोषाध्यक्ष का उपस्थित संरक्षक व पत्रकारों ने सम्मान किया व बधाई दी।
इस मौके पर संरक्षक संजय सिंह चौहान ने कहा कि हमारे देश का चौथा स्तंभ जो हमारे समाज और देश को नई राह दिखाता है और जन समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाता है। इसलिए सभी पत्रकार बंधु निष्पक्ष और निर्भय होकर पत्रकारिता करें। मैं हर परिस्थिति में आपके दुख और सुख में साथ हू । इसी क्रम में संरक्षक राव अजीत सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को राजधानी प्रेस क्लब बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी पत्रकार बंधु एकजुट रहे हैं, मैं उनके साथ हूं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्तोष उपाध्याय ने कहा कि राजधानी प्रेस क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है। जिससे संगठन की ताकत बढ़ेगी, सच लिखने में आए दिन पत्रकारों पर जुल्म व शोषण हो रहा है। हम संगठन के माध्यम से पत्रकारों पर हो रहे शोषण को रोकने में कामयाब होगे।
उक्त बाद क्लब के नवनियुक्त पधाधिकारियो ने अपनी अपनी विचारधारा रखी, कहा कि पत्रकार एकता को मजबूत करना है, साथ ही संगठन की संख्या बढ़ाते रहना है। जब पत्रकार एक होंगे तभी चौथा स्तम्भ मजबूत होगा और किसी भी पत्रकार के सादर दुर्व्यहार को बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस मौके पर क्लब के सदस्य अजहर खान, आईबीएन संपादक आलोपी वर्मा, राहुल तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, संदीप शुक्ला राष्ट्र नमन, अमित शर्मा एन डब्लू न्यूज, आशीष श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, जमाल मिर्जा सज्जाद टाइम्स, जुनैद खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva