लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगरSAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनी नगर के अनौरा गाँव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।
स्वर्गीय तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में आम जनता की समस्याओं को विधायक कार्यालय की टीम व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह “शंकरी “ द्वारा सुना गया बारात घर, विधवा पेंशन, नाली, आवास संबंधित 15 समस्याएँ सुनी गई।
कार्यक्रम में छात्रो को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा गाँव की शान कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव के अंशयादव,बालगोबिंद,वर्षा वर्मा ,अंजलि यादव आदि मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने कहा कि युवा उत्साह, ऊर्जा और गतिशीलता का झरना है। यह हमारे देश के युवा हैं जो हमारे देश की विरासत को आगे बढ़ाने वाले हैं और विकास और उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करेंगे इसलिए विधायक उनकी सफलता को सम्मानित करते है।
इस मौक़े पर स्वास्थ्य परीक्षण में क़रीब 50 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई । कार्यक्रम में नाहर सिंह, नेहा सिंह, विनय दीक्षित ,आनंद जोशी , महेश कुमार देव , नीतेश तिवारी , देव भाटिया , मनीष द्विवेदी सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva