लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित चांसलर क्लब में दिन मंगलवार को तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई का शुभारंभ किया गया। जिसमे डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा की माता तारा के द्वारा दिए गए सेवा संस्कारो का परिणाम है की असहाय व गरीबों के लिए निशुल्क तारा रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे कि सरोजनी नगर क्षेत्र में कोई भी निराश्रित व असहाय भूखा न सोए, इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों और पूज्य माता तारा सिंह की प्रेरणा से 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' का शुभारंभ हुआ ।
जिसका संचालन प्रगति प्रयास फॉउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले प्रगति प्रयास फॉउंडेशन दिल्ली और कलकत्ता में विभिन्न स्थानों पर निराश्रितों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है। प्रथम चरण में संस्था द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम पराग चौराहा निकट विधायक कार्यालय, लोकबंधु चिकित्सालय तथा सेक्टर M-45 आशियाना में 2,000 लोगों को निःशुल्क स्वादिष्ट, पौष्टिक तथा ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त व संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि रूप में लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह चौहान, शंकरी सिंह भाजपा नेता, पवन सिंह पुर्व प्रधान नटकुर, मनीष दिवेदी मंडल महामंत्री, सुभाष पासी, पार्षद संजय गुप्ता, पार्षद राम नरेश रावत, पार्षद प्रतिनिधि लव कुश रावत सहित सैकड़ों की संख्या स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva