लखनऊ/संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनी नगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ में दिन शुक्रवार को विकास खण्ड सरोजनी नगर की ग्राम पंचायत सहिजनपुर की समस्या ग्राम में समाधान के अन्तर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन संयुक्त विकास आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ कृष्ण कान्त सिंह की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम चौपाल में संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को तत्काल समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम चौपाल में हैण्डपम्प की स्थिति, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सभी प्रकार की पेंशन एवं राशन कार्ड की समीक्षा की गयी। हैण्डपम्प की समीक्षा में गायत्री के घर के सामने लगे हैण्डपम्प में बालू आ रहा था, जिसकी तत्काल मरम्मत कराये जाने सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 लक्ष्य के सापेक्ष सभी आवास पूर्ण पाये। पेंशन योजना के अन्तर्गत उपस्थिति सहायक विकास अधिकारी (स.क.) को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में सभी प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों की समीक्षा कर पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिलायें तथा पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरान्त प्रा.वि. सहिजनपुर, उ.प्रा.वि. सहिजनपुर एवं गद्दी अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।
अमृत सरोवर में पौधों की देख-रेख करने हेतु केयर टेकर रखने हेतु सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया। ग्राम चौपाल में नीति श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, अमित कुमार सिंह प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी स०क० सुजीत राय, ग्राम पंचायत सचिव, अन्य सरकारी कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान श्रवण कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva