लखनऊ/संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
मोहनलालगंज MOHANLALGANJ: राजधानी लखनऊ के ग्राम पंचायत कनकहा विकासखंड मोहनलालगंज लखनऊ में, दुर्गा शंकर मिश्रा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा राम सागर अमृत सरोवर पर हरि शंकरी पौधरोपण किया गया एवं तालाब के किनारे बनाई गई ओपन जिम का लोकार्पण किया गया।
मुख्य सचिव के साथ-साथ रोशन जैकब मंडलायुक्त लखनऊ, सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, निशा अनंत महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय, रिया केजरीवाल मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा अमृत सरोवर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
मुख्य सचिव द्वारा तालाब की सराहना करते हुए खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह को तालाब को जनमानस के उपयोग के लिए और पौधों के बचाव के लिए निर्देश दिये गए।
उक्त कार्यक्रम जन आंदोलन की भांति विभिन्न विभागों के कर्मियों ग्राम पंचायत के बच्चों युवाओं एवं बुजुर्गों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया और सरोवर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 से ज़्यादा पौधों का एक साथ रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार सिंह उपायुक्त श्रम रोजगार हनुमान प्रसाद उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva