नई दिल्ली NEW DELHI: पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के तहत अब तक लगभग चौदह लाख आंगनवाडी ने पंजीकरण कराया है। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर के तहत प्रौद्योगिकी को बच्चों में प्रचलित शारीरिक वृद्धि को अवरुद्ध करने, अंगों के क्षय और कम वजन जैसी समस्याओं के कारकों की पहचान करने के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत पहली बार तब डिजिटल क्रांति का उपयोग किया गया जब आंगनवाडी केन्द्रों में मोबाईल डिवाइस उपलब्ध करायी गयी। पोषण ट्रैकर ऐप हिन्दी और अंग्रेजी सहित चौबीस भाषाओं में उपलब्ध है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva