लखनऊ/संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूटर इंडिया चौराहा से लेकर थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत भीषण जाम लगता है। यह जाम हर रोज लगभग करीब 1 से 2 किलोमीटर तक लगता है। जाम से आम जनमानस बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की शाम को स्कूटर इंडिया चौकी पर डीसीपी विनित जयसवाल व एडीसी शशांक ने यातायात के संबंध में मौके के आकार निरीक्षण किया। डीसीपी ने पीएनसी कंपनियों के कर्मचारियों को व पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए।
पीएनसी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यातायात के दौरान होने वाली परेशानियों के कारण रास्ते में होने वाले व्यवधान का निस्तारण कराएं। स्कूटर इंडिया चौराहे पर हो रहे कार्य को शीघ्रता से कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस चौकी का व्यवस्थापन कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस मौके पर सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी पुलिसकर्मियों सही मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva