Home >> State >> Uttar Pradesh

11 August 2023   Admin Desk



UP NEWS: लखनऊ और वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की हुई शुरुआत

* अब मात्र 55 मिनट में लखनऊ से वाराणसी का किया जा सकेगा सफर

लखनऊ संवाददाता -संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने अपने बयान में कहा कि भारत सरकार और इंडिगो के सभी निदेशक मंडल को धन्यवाद, राज्य की राजधानी को देश की अध्यात्मिक राजधानी से विमान् सेवा से जोड़ा जा रहा है। इससे व्यापारियों श्रद्धालुओं की मांग पूरी हुई है, काशी आज अध्यात्मिक सांस्कृतिक विकास के साथ भौतिक विकास मे भी काफी प्रगति की है। उत्तर प्रदेश मे पिछले छ: वर्ष मे वायु सेवा का तीव्र विकास हुआ है, छ: वर्ष पहले मात्र दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, आने वाले समय मे दो नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील होने जा रहे है, अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्दी सेवा से जुड़ जाएंगे। उड़ान योजना ने प्रधानमंत्री के हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा कर सके ये संकल्प साकार हुआ है। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री आवागमन 52 लाख तक हो चुका है, आज़मगढ़ श्रावस्ती सोनभद्र चित्रकूट अलीगढ़ मेरठ मुरादाबाद जैसी अछूती जगह भी एयरपोर्ट सेवा से जुड़ने जा रही है, हमने 5 डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए एम ओ यू किया है। इंडिगो सेवा आज तेजी से विस्तार होने वाली विमान सेवा है, 2006 से यह संचालित है, इंडिगो मे कवालिटी है, आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे बहुत संभावनाएं है, इस प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना होगा, जो क्वालिटी देगा वह प्रगति करेगा, आज के समय इंडिगो अच्छा कार्य कर रही है। मेरा सुझाव है कि आने वाले समय मे इस सेवा को प्रतिदिन कर ले, और समय सारिणी को भी थोड़ा आवागमन के अनुसार सही कर लें, इससे यात्रियों को सुविधा होगी/ सभी यात्रियों को मंगलकामना करते हुए सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva