Home >> State >> Chhattisgarh

23 September 2023   Admin Desk



भाग्य विधाता सम्मान समारोह: अखण्ड ब्राम्हण समाज प्रांतीय इकाई द्वारा शिक्षकों का सम्मान

* समाज को शिक्षित करने तथा आधार को मजबूती देने हेतु शिक्षकों के कार्य को समाज प्रोत्साहित करते रहें: उप कुलपति गिरीश चंदेल

रायपुर RAIPUR: प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा सेवा सहयोग संस्कार समर्पण का मोटो लिए भाग्य विधाता सम्मान समारोह 2023 का आयोजन वृंदावन हॉल में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षक वृंद के सम्मान के साथ-साथ मुख्य आकर्षण कोपल वाणी के मूक बधिर बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति रही। साथ ही तीज मिलन समारोह के तहत सौभाग्य तिलक सामग्री एवं भेंट इत्यादि महिलाओं को वितरित कर तीज त्योहार भी मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश चंदेल, उप कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉक्टर नीता बाजपेई, राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उपस्थित थी। श्रीमती मीनल चौबे नेता प्रतिपक्ष एवं श्रीमती सरिता आकाश दुबे पार्षद ब्राह्मणपारा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

भाग्य विधाता सम्मान के लिए प्रदेश भर से शिक्षकों की जानकारी मंगाई गई, कोर कमेटी द्वारा 17 शिक्षकों को चयनित कर पुरस्कृत किया गया।

श्रीमती विनती तिवारी प्रधान पार्टी का शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा लोहारसी, श्रीमती ज्योति शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी जमीनी पाली, श्रीमती कल्पना शुक्ला, श्रीमती चंचल शुक्ला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सकरा, श्रीमती भारती दुबे एवं बृजेंद्र कुमार तिवारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टांडा रायपुर, श्रीमती श्वेता शर्मा ब्रह्मविद हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर , युगल किशोर तिवारी, एस सी ई आर टी खैरागढ़, डॉ मीनाक्षी बाजपेई प्राध्यापक, श्रीमती आरती शर्मा उच्च वर्ग शिक्षक जेआर दानी कन्या उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर, डॉ गोपा शर्मा  शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर रायपुर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा दुर्ग, श्रीमती मंजू शर्मा व्याख्याता जेआर दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर, श्रीमती सुनीता चंदसूर्य दुर्गा महाविद्यालय सहायक अध्यापिका रायपुर, किशोर शर्मा खैरागढ़, श्रीमती शजिन्ता शुक्ला व्याख्याता शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला रीवा विकासखंड आरंग जिला रायपुर, संजय कुमार शुक्ला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दुर्ग को सम्मानित किया गया।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva