लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ में जहा जगह जगह बड़ी ही शानो शौक़त के साथ ईद मीलाद - उन - नबी का जुलूस निकाला गया और जुलूस में लोगों ने हाथों में फूल लेकर जगह जगह जुलूस में निकले और इस्तकबाल जगह जगह मिठाईयां बाटी गई।
वहीं थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत दिन गुरुवार को आज़ाद नगर की नूरी मस्जिद से जुलूस निकाला और बदाली खेड़ा की मदीना मस्जिद का जुलूस में शमिल हुआ। जुलूस आज़ाद नगर, चिल्लांवा, तपोवन नगर, शमाबिहार, रुस्तम बिहार, बदाली खेड़ा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक जुलूस पहुंचा और सरोजनीनगर पुलिस की मौजूदगी में जुलूस का शांति पूर्वक समापन किया गया।
इस मौके पर जुलूस में नूरी मस्जिद के कारी नईम कादरी, हाफिज कलीम, अब्दुल शकील, फराज़ ख़ान, रईस अहमद, इरशाद अली सिद्दीकी, ताहिर सिद्दीकी, दाऊद सिद्दीकी, सैफी अहमद सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva