Home >> State >> Uttar Pradesh

30 September 2023   Admin Desk



UP NEWS: लखनऊ में ट्रैफिक डीसीपी ने टीएसआई अभय राय को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना के अंतर्गत जुनाबगंज टीएसआई अभय राय की बेहतरीन सेवा करने पर डीसीपी ट्रैफिक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लखनऊ में परीक्षा देने आई भटकी महिला परीक्षार्थी ने बताया कि 24 सितम्बर 2023 को जनपद बागपत से मुख्य सेविका की परीक्षा देने आयी थी, इसी क्रम में महिला ने अपना परिचय देते हुए बताया कि मेरा नाम अल्पना तोमर है एवं बहन तथा पुत्र को गलत पते पर ऑटो चालक ने समय 14.00 बजे छोड़ा गया था तथा परीक्षा केन्द्र की जानकारी करने पर जुनाबगंज टीएसआई ने उस समय उक्त स्थल से परीक्षा केन्द्र की दूरी (31 किमी) से अवगत कराते हुए एवं महिला के स्वयं अनुरोध पर समय रहते ही निजी वाहन से चौराहे पर नियुक्त का. 2376 राजनदीप के माध्यम से परीक्षा केन्द्र न्यू वर्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, शिवपुरम, त्रिवेणीनगर- 03, बंधा रोड, लखनऊ पर सकुशल समय (15.00 बजे) से पहुंचाकर महिला की प्रतियोगी परीक्षा सम्पन्न कराई गई। महिला की उक्त प्रतियोगी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में आपके द्वारा पूर्ण निष्ठा, लगन एवं परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, जो आपकी क्षमता एवं आम जनता की सहायता करने की प्रतिबद्धता का परिचायक है। इस संदर्भ में डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि टीएसआई अभय राय के इस चुनौतीपूर्ण कार्य में आपके द्वारा दिये गये सराहनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ एवं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते रहेंगे। मैं आपके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva