Home >> State >> Chhattisgarh

03 October 2023   Admin Desk



CG NEWS: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स की पहली जनरल बॉडी मीटिंग हुई आयोजित

रायपुर RAIPUR: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिरियर डिजाइनर्स (आईआईआईडी) के टर्म 2023-25 की पहली जनरल बॉडी मीटिंग थी। आईआईआईडी संस्था इंटिरियर फिल्ड से जुड़े डिजाइनर्स एवं इसमें इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं के विक्रेताओं का एसोसिएशन है। 

छत्तीसगढ़ में 2010-12 यह संस्था का पहला सेंटर रायपुर में 150 से अधिक मेंबर्स के साथ बना। आज श्रीमती शिल्पी सोनार ( पूर्व चेयरमेन-आईआईआईडी रायपुर सेंटर ) द्वारा नए चेयरमैन आर्किटेक्ट अतुल देशपांडे को दो वर्ष (2023-25) के लिए अपना पदभार दिया। 

नई कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में लोकेश चन्द्राकर (चेयरमेन इलेक्ट) आर्किटेक्ट श्रीमती रूची सेठ - (सेक्रेटरी), हितेश ओसवाल (कोषाध्यक्ष) रमेश पटेल (चेयरमेन ट्रेड) एवं नवीन शर्मा, स्वप्निल जग्गी, अमित पुरावर, आयुशी वोहरा, प्रगति सग्गर, मिलन ठक्कर, आकाश लूनिया, नीरज पालीवाल ने पदभार ग्रहण किया। 

इस बार बिलासपुर से 125 एवं दुर्ग भिलाई से 60 से अधिक इंटिरियर डिजाइर्न्स इस संस्था से जुड़ने जा रहे है। यह संस्था इस फिल्ड से संबंधित समस्याओं, आयोजन एवं सेमिनार करवाने एवं संस्था के सभी सदस्यों के बीच समन्वय और उनके नॉलेज को बढ़ाने में कार्य करती है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva