रायपुर RAIPUR: अग्रवाल सभा द्वारा भगवान अग्रसेन जी की जयंती हर साल की भाती इस बार भी 15 अक्टूबर रविवार को बड़े धूम धाम से मनाए जायेगी। इस साल अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम 21 दिवसीय हो रहे है। जिसके मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत आज से अग्रसेन धाम में हुई उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय सिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, बृजमोहन अग्रवाल विधायक रायपुर दक्षिण के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल ने बताया की आज जयंती महोत्सव उद्घाटन सत्र का विशेष आकर्षण का केंद्र "हारे के सहारे खाटू श्याम हमारे" नित्य नाटिका जो कि मुंबई के कलाकारों द्वारा श्याम बाबा की लीला का लाइट एंड साउंड शो था। जिसके निर्माता योगेश अग्रवाल निर्देशक प्रदीप गुप्ता गायक सुरेश वाडेकर एवम कृष्ण की भूमिका मैं ऋषभ शुक्ला है।
अग्रसेन जयंती के अंतर्गत 11 अक्टूबर को अग्रसेन धाम मे निम्न कार्यक्रम आयोजित है: मेहंदी प्लेतर सजाओ, गांव की गोरी सहर की छोरी, छोटे सेठ सेठानी, हमारी आस्था हमारी संस्कृति
12 अक्टूबर: मिलेट कुकिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, किड्स डांस, अग्रवाल गॉट टैलेंट
13 अक्टूबर: टी शर्ट पेंटिंग, इंक्रेडिबल इंडिया, महिला सम्मेलन
14 अक्टूबर: अग्रेशन कार्निवल, रक्त दान एवम मेडिकल कैंप
15 अक्टूबर: राजा अग्रसेन जी की पूजा, महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा, पुरस्कार वितरण एवं बॉलीवुड सिंगर स्वाति मेहुल जैन के साथ समापन कार्यक्रम आयोजित है।
आज के उद्घाटन सत्र में अग्रवाल समाज के 19 मोहल्ले के अग्रवाल बंधुओ ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जयंती को सफल बनाने अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, माया मुरारका, ममता अग्रवाल, राम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, स्वाति तायल, राजेश हेलीवाल, कमल अग्रवाल, विनय बजाज के साथ अग्रवाल महिला मंडल युवा मंडल युवती मंडल के समस्त पदाधिकारी पदाधिकारी लगातार लगे हुए हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva